छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में सोमवार को जहरीली शराब पीने से तीन युवकों की मौत हो गई। घटना जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र की है। यहां के परसाहीबाना गांव के दो सगे भाई व एक अन्य युवक की शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ी और उसके बाद तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार परसाही बाना गांव में निवासी संजय सांडे (41), संतकुमार सांडे (43) और जितेंद्र सोनकर (38) सोमवार की सुबह मछली मारने गए। इस दौरान इन तीनों ने देशी शराब पी। शराब पीने के बाद तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी। गांववालों ने तीनों को अकलतरा सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां संजय कुमार सांडे और संत कुमार सांडे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद जितेन्द्र सोनकर को सिम्स बिलासपुर रेफर किया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी भी मौत हो गई। अकलतरा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर ने शराब पीने की पुष्टि की है लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी।

रीसेंट पोस्ट्स