BREAKING NEWS: भिलाई के सेक्टर 4 स्थित दो पानी की टंकियां गिरी भरभरा कर, प्रभावित क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी, देखिए वीडियो…
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले एक टंकी ध्वस्त हुई इस टंकी का मालवा दूसरे टंकी पर जा गिरा। जिसके कारण दूसरी टंकी भी भरभरा कर गिर गई। टंकी गिरने से ऐसी आवाज आई मानो कोई विस्फोट हुआ हो। पलभर में लाखों लीटर पानी मलबे के साथ सेक्टर 4 मार्केट की सड़क पर आ गया। टंकी गिरने से मेंटिनेंस ऑफिस का कुछ भाग भी छतिग्रस्त हुआ है। यदि यह हादसा सुबह 6 बजे की जगह 9 या 10 बजे होता तो बड़ी जनहानि हो सकता थी। घटना के बाद से मौके पर भीड़ लगी है।
आपको बता दें कि इस पानी टंकी से सेक्टर 4 और सेक्टर 3 के पूरे एरिया में पानी की सप्लाई की जाती है। दोनों ही पानी टंकियां गिरने के कारण इस जलापूर्ति केंद्र से जुड़े सेक्टर के आवासों में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकेगी। इन प्रभावित सेक्टर में पानी किस प्रकार से पहुंचेगा, इसके लिए प्रबंधन को अब वैकल्पिक व्यवस्था करने की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होती ही भट्टी थाना पुलिस मौका स्थल पर पहुंच गई। भट्टी थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने कहा कि पानी की टंकी जर्जर होने के कारण गिर गई है, प्रारंभिक जांच में टंकी के मलबे के नीचे कोई भी नहीं दबा है।