BREAKING NEWS: शिवनाथ नदी में गिरा पिकअप वाहन, 4 लोगों के शव फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

दुर्ग। दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी के पुराने पुल में बीती देर रात बड़ा हादसा हो गया। एक पिकअप वाहन नदी में जा गिरा। उसमें चार लोग सवार थे। आज सुबह-सुबह एसडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही थी। टीम ने नदी के तेज बहाव में गाड़ी को खोज लिया है जिसमें से एक पुरुष एक महिला और दो बच्चों की लाश बरामद हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की देर रात एक बजे के करीब एक पिकअप वाहन राजनांदगांव से दुर्ग की तरफ आ रही थी। उसमें चार लोग सवार थे। सभी किसी ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। अचानक पिकअप का संतुलन बिगड़ा और वो नदी में जा गिरी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बुधवार सुबह से ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची है। टीम ने 2 से 3 घंटे के रेस्क्यू के बाद नदी में वाहन को खोज लिया है। टीम द्वारा के्रन की मदद से पिकअप को निकाला गया जिसमें चारों मृत पाए गए। मृतकों में एक करीब 8 वर्ष की बच्ची, एक 11 वर्ष की बच्ची, वाहन चालक युवक तथा एक महिला शामिल हैं। मृतक वाहन चालक की पहचान बोरसी दुर्ग वार्ड 52 निवासी ललित साहू उम्र 35 वर्ष के रूप में उसके पिता हरीचंद साहू ने की है, लेकिन उन्होंने दोनों बच्चियों और महिला को पहचानने से इंकार कर दिया है। मौके पर पुलिस की टीम लगाई गई है। लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ लगी है। रेस्क्यू ऑपरेशन देखने के लिए लोग पुराने पुल सहित नए पुल में भी भीड़ लगाए हुए हैं। भीड़ को बाहर करने लिए ट्रैफिक पुलिस और थानों के पुलिस बल को लगाया गया है।

रीसेंट पोस्ट्स