स्टे होम स्टे हेल्दी स्टे फिट की शुरूआत की एसएसपी और एएसपी ने

0

दुर्ग। एसएसपी अजय यादव के मार्गदर्शन में एवं एएसपी शहर रोहित झा तथा सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में गुरूवार को एक कार्यक्रम की शुरूआत की गई जिसका नाम स्टे होम स्टे हेल्दी स्टे फिट नाम दिया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत आज 2 अप्रैल को थाना मोहन नगर क्षेत्र के स्थित कातुलबोर्ड के हर्षिल अपार्टमेंट से की गई। जिसमें घर पर ही रह कर कैसे शारीरिक कसरत की जा सकती है, और अपने आप को स्वस्थ्य बनाए रखा जा सकता है यह बताया गया। इसके तहत सोसायटी के निवासियों को उनकी बालकनी से ही जुम्बा एक्सरसाइज के विभिन्न तरीकों को बताया गया। एवं उन्हें इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि वह घर पर ही रहे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें केवल अति आवश्यक कार्य में शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में ही केवल एक व्यक्ति ही घर से निकले। आज के कार्यक्रम में प्रशिक्षु डीएसपी निशांत पाठक एवं थाना प्रभारी मोहन नगर अमलतास साथ ही मुस्कान फाउंडेशन के प्रशिक्षक मनोज नामदेव एवं अध्यक्ष अजय मिश्रा भी उपस्थित थे। दुर्ग पुलिस द्वारा प्रतिदिन घर पर ही रह कर शारीरिक कसरत के माध्यम से स्वस्थ कैसे रहा जा सकता है इसके लिए आप दुर्ग पुलिस के फेसबुक लिंक दुर्ग पुलिस के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स