यूएस ओपन के मेन्स डबल्स फाइनल में इतिहास रचने से चूके बोपन्ना
न्यूज रूम: भारतीय टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना यूएस ओपन में उस समय इतिहास रचने से चूके गए जब उन्हें और उनके जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन को यूएस ओपन मेंस डबल्स के फाइनल मुकाबले में दो बार के गत चैंपियन राजीव राम और जो सैलिसबरी से हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार को रोहन बोपन्ना ओपन युग में पुरुष युगल ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए है। उन्होंने कनाडा के डेनियल नेस्टर का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्होंने 2016 ऑस्ट्रेलिया ओपन में 43 साल 4 महीने की उम्र में फाइनल खेला था। अब उनके पास फाइनल जीतकर इतिहास रचने का मौका था, मगर वह इससे चूक गए। बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी को खिताबी मुकाबले में 2-6, 6-3, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा। यह फाइनल मुकाबला दो घंटा और एक मिनट तक चला|
दो बार के गत चैंपियन राजीव राम और जो सैलिसबरी ने पहले सेट में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और अगले दो सेट में शानदार बढ़त के साथ लगातार तीसरी बार यूएस ओपन मेंस डबल का खिताब जीता।
43 साल के रोहन बोपन्ना यदि फाइनल मुकाबला जीत जाते, तो वह ओपन युग में ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बन जाते| सबसे ज्यादा उम्र में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड नीदरलैंड के जीन-जूलियन रोजर के नाम है| जीन-जूलियन रोजर ने 40 साल और नौ महीने की उम्र में मार्सेलो अरेवोला के साथ मिलकर 2022 के फ्रेंच ओपन में पुरुष युगल खिताब जीता था|