जानें भारत-पाकिस्तान के बीच लाइव मैच कब, कहां और कैसे देख सकेंगे दर्शक
न्यूज रूम: भारत-पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2023 में एक बार फिर आमने-सामने होंगी| दोनों टीमों के बीच 10 सितंबर यानी आज सुपर-4 का मैच खेला जाना है| ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा| मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होगा।
पिछले 10 दिनों में यह तीसरी बार है जब भारत और पाकिस्तान की टीमों का एक दूसरे से सामना होगा। ग्रुप स्टेज में जब इन दोनों चिर-प्रतिद्वंदी टीमों की भिड़ंत हुई थी तो बारिश ने पानी फेर दिया था। भारत ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन और हार्दिक पांड्या के अर्धशतकों के दम पर 266 रन बोर्ड पर लगाए थे, मगर भारी बारिश के चलते दूसरी पारी शुरू नहीं हो पाई थी। आज भी कोलंबो का मौसम नासाज रहने वाला है, मगर इंडिया बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए अच्छी बात यह है कि इस मैच के लिए स्पेशल रिजर्व डे रखा गया है। अगर आज यह मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाता है तो कल यानी 11 सितंबर को इस मैच को पूरा किया जाएगा। कोलंबो में बारिश की वजह से मैच रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है| विभिन्न मौसम पूर्वानुमानों के अनुसार, रविवार के मैच के लिए बारिश की संभावना 90% है| बता दें, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
सुपर-4 का तीसरा मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान, रोहित शर्मा और बाबर आजम, मैदान पर आधे घंटे पहले ढाई बजे उतरेंगे।
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 सुपर-4 का तीसरा मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं।