एशिया कप 2023 जुआ खेलने पहुंचे पाकिस्तानी टीम के ये 2 मेंबर : क्रिकेट जगत में मचा तहलका
न्यूज रूम: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप-2023 के सुपर-4 राउंड का मुकाबला कोलंबो में जारी है| ये मैच बारिश और खराब मौसम के कारण 10 सितंबर को पूरा नहीं हो सका| अब रिजर्व-डे यानी 11 सितंबर को मैच का रिजल्ट आने की उम्मीद है| इस बीच पाकिस्तानी खेमे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है|
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर उमर फारूख कलसन और बोर्ड के महाप्रबंधक (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट) अदनान अली कोलंबो में एक कैसिनो में जाने के कारण विवादों के घेरे में आ गए हैं| दोनों एशिया कप में पाकिस्तानी टीम के साथ हैं| ऐसे में उनका जुआ खेलने के ठिकाने पर जाने पर आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (ACU) की नजरें जरूर गई होंगी|
पाकिस्तानी मीडिया में हल्ला होने के बाद दोनों अधिकारियों ने बाद में कहा कि वे केसिनो में सिर्फ खाना खाने गए थे| सूत्रों ने कहा कि दोनों के खिलाफ वापसी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है|