दुर्ग रेलवे स्टेशन में आईकार्ड मांगने पर वेंडरों ने मिलकर कमर्शियल इंस्पेक्टर को पीटा
दुर्ग। दुर्ग रेलवे स्टेशन में वेंडरों ने मिलकर कमर्शियल इंसपेक्टर की पिटाई कर दी। पिटाई करने वाले सभी वेंडर अनाधिकृत हैं। जांच के दौरान दुर्ग रेलवे स्टेशन पर कमर्शियल क्लर्क ने इनसे आईकार्ड मांगा तो इन लोगों ने पिटाई की और वहां से भाग निकले। इस मामले में कमर्शियल क्लर्क की शिकायत पर जीआरपी ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 की है। जीआरपी ने बताया कि पंचशील नगर चरोदा निवासी एल विद्यासागर रेलवे में कमर्शियल इंसपेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। शनिवार को रायपुर –अंतागढ़ पैसेंजर में यह अनाधिकृत वेंडरों की जांच कर रहे थे। दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद इन्होंने प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर कुछ वेंडरों से आईकार्ड दिखाने कहा तो इनके साथ विवाद करने लगे। विवाद बढ़ा तो सभी ने मिलकर इनकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान इन अनाधिकृत वेंडरों ने कमर्शियल इंसपेक्टर का मोबाइल भी छीन लिया। इस दौरान आरपीएफ जवान भी पहुंचा जिसने बीच बचाव का प्रयास किया लेकिन वे सभी वहां से भाग गए। अनाधिकृत वेंडरों में तीन की पहचान भी हुई है। इनमें राजन सोनकर, विशाल सोनकर और सूरज सोनकर शामिल हैं। जीआरपी ने इन सभी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।