अजीबोगरीब बिजनेस: अनजान लड़कों को किराए पर देती है बेड का आधा हिस्सा

b99bb204582312d935a23c6ed38a7ad2

ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की रहने वाली महिला मोनिक जेरेमिया ने पैसा कमाने के लिए ‘हॉट बेडिंग’ का एक बिजनेस स्टार्ट किया है| अब आप सोच रहे होंगे कि ये ‘हॉट बेडिंग’ आखिर क्या बला है और इसमें क्या काम होता है, तो चलिए आपको बताते हैं|

दरअसल 36 साल की मोनिक जेरेमिया अपने बेड का आधा हिस्सा किसी अनजान शख्स को किराए पर देने का बिजनेस करती हैं| मतलब आधे बिस्तर पर वह खुद सोएंगी और आधे पर कोई अनजान व्यक्ति सोएगा| मोनिक की मानें तो बिस्तर साझा करने से पहले शख्स को यह बता दिया जाता है कि इसमें रोमांटिक होना या फिर अन्य कोई अनैतिक कार्य शामिल नहीं हैं।

मोनिक ‘हॉट बेडिंग’ बिजनेस के साथ एक रेगुलर जॉब भी कर रही हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकें| वह बताती है कि इस बिजनेस से उन्हें हर महीने 51 हजार से ज्यादा रुपये का प्रोफिट होता है| मोनिक ने कहा कि वह बेड उन्हीं लोगों के साथ शेयर करती हैं जो इमोशनली कनेक्ट होने वाले लोग नहीं होते और जो पूरे सम्मान के साथ अपने बगल में लेटने वाले व्यक्ति की लिमिट्स का ख्याल रखते हों| कुल मिलाकर हॉट बेडिंग करने के लिए दो ऐसे लोगों की जरूरत पड़ती है, जो एक-दूसरे के कम्फर्ट जोन और बाउंड्रीज़ का सम्मान करते हों|

महिला का पहला क्लाइंट उसका एक्स ब्वॉयफ्रेंड था, जिसने उसके साथ बेड शेयर करने की हामी इसलिए भर दी, क्योंकि उसे भी मेंटल सपोर्ट चाहिए था| महिला ने अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड को दो बार अपने बेड का आधा हिस्सा किराए पर दिया था|