छत्तीसगढ़ में सरकारी क्वार्टर में पटवारी ने फांसी लगाक की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

suicide

जगदलपुर। बस्तर थाना क्षेत्र के बागमोहलई के पटवारी क्वार्टर में पटवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की जानकारी देर रात पुलिस को मिली, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए बस्तर थाना प्रभारी ने बताया कि जगदलपुर मोहन नगर में रहने वाले पटवारी संजय महापात्र रोजाना की तरह सोमवार को भी अपने कार्यालय गए, जहां कार्यालय के कार्यों को करने की बात सामने आई। संजय महापात्र के द्वारा देर शाम को भी पत्नी से बात की, वहीं रात होने के कारण जब घर नहीं लौटे तो संजय के बेटे ने अपने बड़े पिता प्रदीप महापात्र को फोन पर सूचना दी कि रात होने के बाद भी पिता अब तक घर नहीं लौटे हैं। प्रदीप रात को ही कुछ लोगों के साथ संजय की खोजबीन में लग गए। रात को जब वे संजय के सरकारी कार्यालय वाले ऑफिस में पहुंचे तो देखा कि संजय ने आत्महत्या कर ली है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।