हॉकी इंडिया का किरण रिजिजू ने किया धन्‍यवाद

शेयर करें

नई दिल्ली । केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम और पूर्व खिलाड़ियों द्वारा कोविड-19 में की गई मदद को सराहा है। मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं हॉकी इंडिया का प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान देने और कोरोनावायरस से लड़ाई लड़ने के लिए उनका धन्यवाद देता हूं।’ उन्‍होंने आगे ट्वीट कर कहा कि ‘मैं पुरुष फुटबॉल टीम को बधाई देता हूं। सुनील छेत्री और उनकी टीम और कुछ पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मदद करने के लिए आगे आए और प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये का योगदान दिया।’ उन्होंने कहा कि ‘हमारे युवा फुटबॉल खिलाड़ियों ने बताया है कि युवा भारत कोरोनावायरस से लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए तैयार है।’ खेल मंत्री ने हॉकी इंडिया का भी शुक्रिया अदा किया है।

You cannot copy content of this page