होम आइसोलेशन का उल्लंघन , एफ आई आर दर्ज

0

गरियाबंद । होम आइसोलेशन का उलंघन करना गरगट्टी परसुली कि एक व्यक्ति को महंगा पड़ा दरअसल बीते दिनों उड़ीसा से होकर यह व्यक्ति अपने गांव पहुंचा था जिसके चलते उसे आइसोलेशन के तहत घर में रखा गया था । किंतु वह लगातार बाहर रहता था जिसके चलते गांव वाले भी नाराज थे तथा उसके परिजन भी परेशान ।थे उक्त व्यक्ति अक्सर घर से बाहर निकल जाता था जिसके चलते जांच में पहुंचे नायब तहसीलदार ने जब उसे घर में नहीं पाया तो उसके विरुद्ध एफ आई आर के निर्देश दिए गए हैं ।जिसमे मिली जानकारी के आधार पे ग्राम गरगट्टी परसुली जो कि जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर है वहां का एक व्यक्ति धनीराम कमाने के लिए उड़ीसा गया हुआ था गांव में पहुंचने के बाद उसे जिला प्रशासन द्वारा 27 मार्च से आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया गया था किंतु यह व्यक्ति अक्सर अपने घर से गायब हो जाया करता था जिसके चलते गांव वाले व परिजन नाराज रहते थे जिला प्रशासन द्वारा ऐसे व्यक्तियों के निगरानी के लिए नायब तहसीलदार कुसुम प्रधान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है जो लगातार गांव में घूमकर आइसोलेटेड लोगों की उपस्थिति की जानकारी लेता है इसी कड़ी में बीते दिनों नायब तहसीलदार के उसके घर पहुंचने पर उसे गायब पाने पर नायब तहसीलदार ने बी.एम.ओ को एफ आई आर दर्ज करने का निर्देश दिया है ।और इसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी को भी दिया गया था ।उक्त निर्देश का पालन करते हुए स्थानीय सिटी कोतवाली को घटना की सूचना दिया गया ।जिसके आधार पे सिटी कोतवाली द्वारा होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने का आरोपी के द्वारा प्रोटोकाल का पालन नही करने के चलते भारतीय दंड संहिता 18 एवम 60 की धारा 188 ,269 ,और 270 कायम करते हुए विवेचना में लिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स