गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान के बेटे की हत्या: आईटीआई ग्राउंड में युवक की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में हुई मौत
भिलाई। दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना आईटीआई ग्राउंड की बताई जा रही है। शुक्रवार रात लगभग 8:30 से 9 बजे के बीच बदमाशों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उसे रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई है।
खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान खुर्सीपार स्थित गुरुद्वारा बेबे नानकी जी प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह के बेटे मलकीत सिंह उर्फ वीरू के रूप में हुई है। मलकीत सिंह दुर्गा मंदिर वार्ड खुर्सीपार में रहता था और इनकी बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई की दुकान है। वह शुक्रवार रात को गदर 2 मूवी देखकर लौट रहा था, इस बीच आईटीआई मैदान के पास कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और उससे मारपीट की।
घटना रात 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मलकीत जैसे की आईटीआई मैदान के पास पहुंचा तो करीब 5-6 युवकों ने उसे रोक लिया। इसके बाद बदमाश युवक उससे गालीगलौच कर मारपीट करने लगे। मलकीत ने इसका विरोध किया तो चाकू निकाल कर मार दिया। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद सभी उसे छोड़कर भाग गए। बुरी तरह से घायल मलकीत कोरायपुर के रामकृष्णा केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
सिख समुदाय ने किया थाने का घेराव
घटना के बाद सिख समुदाय में भारी रोष है। गुरुद्वारा कमेटी के सभी सदस्य और सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में खुर्सीपार थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद एएसपी संजय ध्रुव भी मोके पर पहुंचे। सिख समुदाय के लोगों को समझाइश दी गई। खुर्सीपार पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। खुर्सीपार पुलिस ने 6 संदेहियों की पहचान की है और उनकी खोजबीन में लग गई है। वहीं सिख समुदाय के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में डटे हुए हैं।
एक आरोपी हिरासत में
इस मामले में एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि बीती रात आईटीआई ग्राउंट के पास कुछ बदमाशों ने युवक की पिटाई कर चाकू मारा था। इससे घायल युवक को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद आरोपियों की खोजबीन की जा रही है। एक संदेही को हिरासत में ले लिया गया और बाकि की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।