मलकीत सिहं हत्याकांड में एक और आरोपी शुभम शर्मा गिरफ्तार

भिलाई। खुर्सीपार आईटीआई मैदान के पास 15 सितंबर की रात को हुई मलकीत सिंह की हत्या के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। मलकीत सिंह की हत्या के विरोध में खुर्सीपार में पदयात्रा निकाली गई और वहीं खुर्सीपार थाने के पास चक्काजाम भी किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही और किसी तरह से चक्काजाम को खत्म कराया गया।

खुर्सीपार में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उपरोक्त आरोपियों की पतासाजी कर चार आरोपी तरुण निषाद, तसबुर खान, शुभम लहरे, फ़ैसल क़ुरैशी एवं एक अपचारी बालक के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तारी की गई। वहीं मामले के पूरे घटनाक्रम में 30 से अधिक सीसीटीवी विश्लेषण, आईपीडीआर, सीडीआर विश्लेषण एवम अन्य चश्मीदीदो से पूछताछ पर एक अन्य युवक का नाम सामने आ रहा है जिसका नाम शुभम शर्मा पिता देवीदीन शर्मा 24 वर्ष है जो जोन-1 खुर्सीपार का निवासी है। शुभम शर्मा के खिलाफ अपराध में सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड में भेजा गया।