तबलीगी जमातियों ने 17 राज्यों तक फैलाया कोरोना, 35% मरीज जमात: स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली। देश में से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,902 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब भी 2,650 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं जबकि 183 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है और एक अन्य व्यक्ति दूसरे देश चला गया है। इस महामारी से अब अब तक 68 लोगों की जान जा चुकी है। मंत्रालय के मुताबिक, तबलीगी जमात से जुड़े कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 1,023 मामले 17 राज्यों में दर्ज किए गए हैं। भारत में अन्य देशों की तुलना में कोविड-19 मामलों की वृद्धि दर कम है। तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के सवाल पर गृह मंत्रालय की तरफ से संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा है कि मैं इतना ऐड करना चाहती हूं कि लगभग 22000 वर्कर्स को इससे जुड़े हैं उनको क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 58 मरीजों की हालत नाजुक है। ये मरीज केरल, मध्य प्रदेश तथा दिल्ली में हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शनिवार को यह जानकारी दी। अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 601 नए मामले सामने आए हैं। 12 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक जीरो से 20 साल की उम्र के 9 फीसदी मामले भारत में संक्रमण के सामने आए हैं। इसी तरह से 20 से 40 की उम्र के 42 फीसदी संक्रमण के केस भारत में सामने आ रहे हैं जबकि 40 से 60 साल की उम्र के 33% संक्रमण के मामले भारत में सामने आए हैं और 7 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के मामले से 17 फीसदी हैं।