Dengue संक्रमण : 9 और संक्रमितों की पुष्टि, शहर में बढ़ रहा कहर
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में डेंगू के मामलों में तेजी से वृद्धि का सामना किया जा रहा है। इसके तहत, शहरी क्षेत्र से सबसे ज्यादा मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें 9 नए मरीजों की रिपोर्ट है। जिले में अब तक कुल 67 डेंगू मरीजों की पहचान हो चुकी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। इस बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है और प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे कर रहा है। डेंगू मरीजों का उपचार भी प्रारंभ हो चुका है और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है।