Breaking News: शहर को नए फ्लाईओवर की सौगात! 500 करोड़ होंगे खर्च, जाने पूरा रूट…


रायपुर (चिंतक)। रायपुर शहर में ट्रैफ़िक की समस्या से निराश लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। तेलीबांधा चौक पर 3 किमी लंबे फ्लाईओवर के निर्माण की मंजूरी मिल गई है, जिसका शिलान्यास बुधवार को होगा। इस फ्लाईओवर का निर्माण करने के लिए लगभग 485 करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा।
फ्लाईओवर के प्रोजेक्ट का काम पिछले तीन साल से चल रहा है और इसकी मंजूरी को मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक में दी गई है। पहले, इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य केवल तेलीबांधा चौराहे के ऊपर से गुजरने के लिए था, लेकिन फिर इसकी लंबाई बढ़ा दी गई, क्योंकि इसके अलावा वीआईपी तिराहा भी प्रभावित हो रहा था। इसके बाद, इसका डिज़ाइन बदल दिया गया और अब यह तेलीबांधा चौराहे के साथ-साथ वीआईपी तिराहा और अग्रसेन धाम चौक के ऊपर से भी गुजरेगा। इस फ्लाईओवर के बनने से तेलीबांधा के साथ-साथ वीआईपी तिराहा और अग्रसेनधाम चौक पर ट्रैफ़िक परेशानी कम होगी और लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। पीडब्लूडी विभाग ने इस फ्लाईओवर के शिलान्यास की घोषणा की है और इसके निर्माण काम की शुरुआत जल्द ही होगी।
इस फ्लाईओवर की लंबाई करीब 3 किमी होगी और इसकी चौड़ाई 24 मीटर होगी। इसमें 6 लेन होंगे, ताकि ट्रैफ़िक का कोई असर न हो। यह फ्लाईओवर वाई शेप की डिज़ाइनिंग के साथ बनाया जाएगा, जिससे टाटीबंध से आरंग की ओर और आरंग से टाटीबंध की ओर जाने वाले वाहनों को तेलीबांधा तिराहे पर ट्रैफ़िक जाम में नहीं फंसना पड़े। यह फ्लाईओवर नगरीय हाईवे पर निर्माण हो रहा है और यह छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे लंबा फ्लाईओवर होगा। इसका शिलान्यास बुधवार को होगा |