Coal Scam: विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय की बढ़ी मुश्किलें, 25 को सुनवाई

रायपुर । छत्तीसगढ़ के कोयला परिवहन अवैध लेवी घोटाले में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रायपुर के विशेष ईडी अदालत में अदालती आरोपित निखिल चंद्रकर, IAS अधिकारी राणू, और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय समेत 9 अन्य आरोपितों के खिलाफ 5456 दस्तावेजों के साथ 280 पेज का चार्जशीट दाखिल किया है।

यह दोनों कांग्रेस विधायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी साथी के रूप में जाने जाते हैं। इसके अलावा, ईडी ने बिलासपुर हाई कोर्ट में बहुकरोड़ रुपये की कोयला लेवी घोटाले के संदर्भ में एक सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिका भी दाखिल की है।

इसके बीच, ईडी के प्रतिनिधि वकील सौरभ पांडेय, रायपुर के अदालत परिसर में मीडिया से बात करते हुए बताए कि ईडी ने न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के विशेष अदालत में 11 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में सस्पेंडेड IAS ऑफिसर राणू साहू, जो कैद में हैं, निखिल चंद्रकर, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, और विधायक चंद्रदेव राय जैसे नाम शामिल हैं। कोयला लेवी परिवहन घोटाले में शामिल अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं, जिनमें IAS ऑफिसर समीर विश्नोई, खनन के संयुक्त निदेशक एसएस नाग, और कोयला व्यापारी सुर्यकांत तिवारी शामिल हैं।

कोयला लेवी घोटाले में शामिल प्रमुख मंत्री और IAS अधिकारी

इस मामले में मुख्यमंत्री के निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया, IAS अधिकारी समीर विश्नोई, खनन के संयुक्त निदेशक एसएस नाग, कोयला व्यापारी सुर्यकांत तिवारी, और IAS राणू साहू जैसे प्रमुख व्यक्तियों को IED द्वारा गिरफ्तारी के बाद उनकी जुदिशियल रिमांड के तहत जेल में भेजा गया है।

रीसेंट पोस्ट्स