दुर्ग पुलिस का शहर में फ्लैग मार्च: एसपी ने दिए गुंडा बदमाशों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
पुलिस कंट्रोल रूम में यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रखी गई। बैठक में जिले की सुदृढ सुरक्षा व्यवस्था के लिये, असामजिक तत्वों, गुंडे बदमाशो में कानून का डर बनाने हेतु, नशे के खिलाफ कार्यवाही करने, आगामी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा योजना तैयार किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार सहित राजपत्रित अधिकारी के साथ में भिलाई नगर क्षेत्र छावनी, खुसीपार, वैशाली नगर में सघन पेट्रोलिंग की गई।
फ्लैग मार्च के दौरान सट्टेबाजी करने वाले, क्षेत्र के गुंडे बदमाशो, स्पीड बाइकिंग करने वालो पर सख्त कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही आदतन अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हांकित कर उन पर प्रभावी कार्रवाई किये जाने एवं उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश भी दिए गए। फ्लैग मार्च के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर विश्व दीपक त्रिपाठी, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आशीष बंछोर, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणि शंकर चंद्रा सहित सभी थानों के प्रभारी व उनके पेट्रोलिंग स्टाफ, डायल 112 के स्टाफ उपस्थित रहे।