CG Breaking: नौकरी लगाने के नाम पर अधिकारी ने लिए लाखों रुपये, वीडियो Viral…

सूरजपुर। भ्रष्टाचार का उदाहरण रोज़-रोज़ हमारे सामने आता है। हाल की घटना ताजगी से भरपूर है, जो प्रतापपुर विकासखंड के अंतर्गत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पेंडारी से संबंधित है। यहां, जीवनदीप समिति के माध्यम से होने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर की भर्ती के लिए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि आरएमए द्वारा ग्रामीण के घर जाकर नगदी पैसे लिए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पेंडारी में जीवनदीप समिति के माध्यम से कम्प्यूटर ऑपरेटर की भर्ती हो रही है, जिसके लिए सारी औपचारिकताएं पूरी की गई थी और अब ऑपरेटर की नियुक्ति की जा चुकी है। इस समय एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि आरएमए के विकास मिंज, जो नवाडीह के ग्रामीण युवक कशीला पिता हीरासाय पैकरा के घर जा रहे हैं, वहां जाकर 1 लाख 20 हजार रुपए नगदी पैसे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

dainikchintak.com द्वारा वीडियो की वायरलता या इससे संबंधित किसी जिम्मेदारी का आलंब नहीं लेता है।

रीसेंट पोस्ट्स