दुर्ग जिले में डेंगू के बाद स्वाइन फ्लू का कहर: तीन पॉजिटिव में दो मरीजों की मौत, जानिए क्या है स्वाइन फ्लू के लक्षण…
दुर्ग। जिले में डेंगू के बाद अब स्वाइन फ्लू कहर बरपा रहा है। भिलाई के पंडित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय सेक्टर 9 में स्वाइन फ्लू से दो पीड़ितों की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं एक बच्चा इलाज के बाद स्वस्थ हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, दल्लीराजहरा से पहुंचे 70 वर्षीय एवं रिसाली के 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है। भिलाई में एक साथ दो स्वाइन फ्लू पीड़ितों की मौत के बाद स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है।
स्वाइन फ्लू वायरस का संक्रमण होने पर पीड़ित को तुरंत हॉस्पिटल में इलाज कराना चाहिए. यदि समय पर इलाज नहीं मिला तो फ्लू अधिक बढ़ जाता है और मरीज की मौत हो जाती है. जिन दो बुजुर्गों की मौत हुई है उनकी उम्र काफी अधिक थी। बीपी, शूगर होने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम थी. यदि कोई पॉजिटिव आता है तो उसे विशेष रूप से अलर्ट रहने की जरूरत है।
क्या है स्वाइन फ्लू
स्वाइन फ्लू H1N1 वायरस के कारण होने वाला एक श्वसन रोग है। सूअरों के श्वसन लेने वाले तंत्र को संक्रमित करता है। आम तौर पर यह मौसमी फ्लू की तरह ही होता है। ये चहेरे से होकर मनुष्य के शरीर में प्रवेश करता है। बुखार आना, खांसी आना, गले में खराश होना, नाक बहना, शरीर में दर्द होना, सिर दर्द होना और ठंड लगना और थकान होना स्वाइन फ्लू के लक्षण हैं।