सीएम शिवराज की ‘रोड नहीं, तो वोट नहीं’ की घोषणा, लेकिन अब तक नहीं बनी सड़क

शेयर करें

सतना| ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारों के साथ ग्रामीणों ने आक्रोश जताया | मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित दिदौंध गाँव में मूलभूत समस्याओं के समाधान की बजाय सड़क निर्माण की घोषणा की गई थी, लेकिन दो साल के बाद भी उनकी घोषणा पर अमल नहीं हुआ है। इस बात से नाराज ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

ग्रामीणों ने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ लिखे पोस्टर लेकर अनशन पर बैठ गए हैं। इस मामले में, यह गाँव सतना जिले की रैगांव विधानसभा क्षेत्र में है, जहाँ के ग्रामीण यह आरोप लगा रहे हैं कि रैगांव उपचुनाव के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान जनदर्शन यात्रा में शामिल होने आए थे। उन्होंने दिदौंध में 7 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराने की घोषणा की थी, लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।

ग्रामीणों की मांग है कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वह इस बार विधानसभा चुनाव में वोट नहीं करेंगे। देखें पूरा वीडियो–

You cannot copy content of this page