आमा तालाब के पास शराब बेच रहा था युवक, गिरफ्तार
रायपुर| अवैध शराब के साथ गिरफ्तार हासिम अली, आबकारी एक्ट के तहत की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में एक आरोपी हासिम अली, जिन्हें लइयों के नाम से भी जाना जाता है, को गिरफ्तार किया गया है। सूचना के मुताबिक, थाना आजाद चौक पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि भीम नगर क्षेत्र में स्थित आमा तालाब के पास एक व्यक्ति अपनी अवैध शराब रखा है और उसे बेच रहा है।
इसके बाद, थाना आजाद चौक की पुलिस टीम ने आरोपी हासिम अली उर्फ लइयो को गिरफ्तार किया और उसके पास रखे बैग में जांच की। इस जांच में उन्होंने बैग में देशी शराब पाया, जो कि अवैध था।
आरोपी हासिम अली उर्फ लइयो के खिलाफ थाना आजाद चौक पुलिस ने अबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है और उनके खिलाफ अपराध की पंजीकरण की गई है। उनके कब्जे से लगभग 40 पौड़े देशी शराब जब्त की गई है, जिसकी मूल्य लगभग 4,000 रुपये हैं।
इस घटना के परिणामस्वरूप, हासिम अली उर्फ लइयो को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आरोपी का नाम अनवर अली है, और वे ईदगाह भाठा में निवास करते हैं।”