2000 रुपए के नोट बदलने की आज अंतिम तिथि, जानिए आज नहीं बदले तो अब आगे क्या होगा?
दुर्ग। नोटबंदी के बाद प्रचलन में आए 2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा के बाद 30 सितंबर को इन्हें बदलवाने की अंतिम तिथि है। शनिवार को बैंक में सीधे इन नोटों को बदलवाया जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुसार, 1 अक्टूबर से बैंकनोट का मूल्य समाप्त हो जाएगा और यह सिर्फ कागज का एक और टुकड़ा होगा। 30 सितंबर की समय सीमा के बाद भी 2000 रुपए के नोट वैध बने रहेंगे, लेकिन उन्हें लेनदेन में स्वीकार नहीं किया जाएगा। 30 सितंबर की डेडलाइन के बाद नोटों को केवल आरबीआई से बदला जा सकता है।
बता दें भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अधिनियम, 1934 की धारा 24 (1) के तहत नवंबर 2016 में 2000 रुपए मूल्यवर्ग के नोट पेश किए गए थे। ऐसा उस समय प्रचलन में मौजूद सभी 500 और 1000 रुपए नोट चलन से बाहर करने के कारण किया गया। आरबीआई ने बताया कि मुद्रा आवश्यकता को तेजी से पूरा करने के लिए 2000 रुपए के नोट पेश किए गए। नोटों को पेश करने का उद्देश्य तब पूरा हो गया जब अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गए। इसे देखते हुए और आरबीआई की ‘स्वच्छ नोट नीति’ के तहत नोटों को वापस लेने का फैसला किया गया है।
93 प्रतिशत करेंसी वापस बैंकों के पास
2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने के बाद इसे बैंकों में जमा करने आरबीआई ने निर्देश दिया था। 30 सितंबर को इन नोटों को बदलने की तिथि की घोषणा के बाद अब तक बैंकों में 93 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं। आरबीआई ने बताया कि एक मई से अब तक करीब 93 प्रतिशत करेंसी नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके हैं। बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 31 अगस्त, 2023 तक प्रचलन से वापस आए 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ रुपए था।