PSC घोटाला : CM बघेल का बड़ा बयान, कहा – गंभीरता से होगी जांच, दोषी को बख्शा नहीं जायेगा

शेयर करें

रायपुर। CGPSC घोटाले को लेकर CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। अब पीएससी घोटाले को लेकर राज्य सरकार जांच कराएगी। सीएम बघेल ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच होगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शिकायत आने पर हर एक शिकायत की गंभीरता से जांच करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच में दोषी कोई भी हो, सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के साथ, कोई भी उनकी मेहनत पर पानी नहीं फेर सकता। उन्होंने युवाओं से की अपील, किसी भी तरह के बहकावे में ना आए, अपनी तैयारी मेहनत और लगन से करते रहे।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पीएससी की परीक्षा देने वाले किसी भी एक अभ्यर्थी ने अब तक शिकायत नहीं की है। यदि किसी तरह की कोई भी शिकायत आती है या किसी अभ्यर्थी द्वारा एक भी शिकायत की जाती है तो हम हर शिकायत की गंभीरता से जांच करेंगे। किसी का अधिकार छीनने का किसी को भी हक नहीं है। जब आप योग्य हैं, आप परीक्षा दे रहे हैं, आप पात्रता रखते हैं तो उसका लाभ आपको निश्चित रूप से मिलना चाहिए। यदि कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच करेंगे और यदि कोई दोषी है तो उस पर जरूर कार्रवाई होगी।

You cannot copy content of this page