भिलाई मैराथन दौड़: 8 अक्टूबर को होगा आयोजन, 4 हजार से ज्यादा लोग लेंगे भाग, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन…

भिलाई। भिलाई में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लगभग 4 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। वहीं विजेता प्रतिभागियों को नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा।

बता दें कि, यह आयोजन छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन के तत्वावधान में दुर्ग जिला ओलम्पिक संघ द्वारा किया जा रहा है। 8 अक्टूबर 2023 को संध्या 4:00 बजे से फिट भिलाई मूवमेंट के अंतर्गत 6 किमी की ‘‘भिलाई मैराथन दौड़’’ का आयोजन किया जा रहा है। उक्त दौड़ में विभिन्न खेल संघों के लगभग 3000-4000 बालक/बालिका एवं पुरुष/महिला खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।  भिलाई मैराथन दौड़ का प्रारंभ इस्पात क्लब सेक्टर-1 (क्रिकेट ग्राउण्ड) से ए मार्केट सेक्टर-1 होते हुये इक्विपमेंट चौक सेक्टर-1 से सेक्टर-2 चौक से सेंट्रल एवेन्यु रोड होते हुये पुलिस पेट्रोल पंप (कोतवाली, सेक्टर-6) से बाएं मुड़कर कलामंदिर से मोन्यूमेंट पार्क होते हुये शहीद गार्डन, सिविक सेंटर में समाप्त होगी।

प्रतिभागियों को करना होगा रजिस्ट्रेशन 

भिलाई मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ऑनलाईन https://forms.gle/tBWQZVXU91wCUHbRA एवं ऑफलाईन के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। भिलाई मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट एवं चेस्ट नंबर प्रदान किया जायेगा। ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु खिलाड़ी ईमेल के माध्यम से तथा निम्नांकित पते पर संपर्क कर सकते है:-

पताः क्वा.नं.- 14/बी, सड़क-22, सेक्टर-1, भिलाई (छ.ग.)

मो.नं.- 9754056667

ईमेल: durgdistrictolympic@gmail.com

रीसेंट पोस्ट्स