पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी कमजोरी प्रकट हुई, यदि इसे नहीं किया दूर, तो वर्ल्ड कप का सफर होगा मुश्किल
न्यूज रूम: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इस बार अन्य टीमों की तरह वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने का बड़ा मौका है। अगर बाबर आजम इस मिशन में सफल होते हैं, तो वे दूसरे कप्तान इमरान खान के बाद इस टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप के खिताब की ओर बढ़ सकते हैं। पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ पूरी तरह से तैयार है, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले हुई प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान टीम की कुछ कमियों का सामना करना पड़ा है। अगर पाकिस्तान इस कमी को दूर नहीं करता है, तो वनडे वर्ल्ड कप में आगे का सफर मुश्किल हो सकता है।
पाकिस्तान की टीम ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप से पहले दो प्रैक्टिस मैच खेले हैं और इन दोनों मैचों में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। पहले प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम हारी थी, जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पाकिस्तान के गेंदबाज ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया। इससे पाकिस्तान की टीम के लिए चिंता की ओर इशारा है। टीम में गेंदबाजों को न केवल रन रोकने का काम करना होगा, बल्कि विकेट भी लेने के लिए उन्हें मेहनत करनी होगी।