कोबरा सांप को पैर में चढ़ता देख युवक कूदा गाड़ी से
सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया
कोरबा । कोरबा जिले के दादरखुर्द में ढेलवाडीह का रहने वाला नरेंद्र पाते कोरबा जिला अस्पताल से वापस घर लौट रहा था। वो अपनी बाइक से दादरखुर्द पहुंचा ही था कि उसे लगा कि उसके पैर पर कुछ रेंग रहा है। बाइक चलाते हुए जब उसकी नजर अपने पैर पर गई, तो उस पर नाग को चलता देखकर उसकी सांस ऊपर-नीचे हो गई।
कोबरा सांप नरेंद्र के पैर के सहारे शरीर के ऊपर चढऩे की कोशिश कर रहा था। वो बिना देरी किए गाड़ी से कूद गया। उसे गिरता देखकर आसपास के लोग दौड़े हुए आए। व्यक्ति ने जब सांप के बारे में बताया, तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी को दी। थोड़ी देर के बाद जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंचे और मैकेनिक की मदद से गाड़ी की शीट और टंकी को खुलवाया। उन्होंने देखा कि कोबरा पेट्रोल की टंकी के नीचे बैठा है। उसे बड़ी ही सावधानी से जैक रॉड की सहायता से निकाला गया। इसके बाद नाग को डिब्बे में बंद कर जंगल में छोड़ दिया गया। जितेंद्र सारथी ने बताया कि पैर पर चलने के बावजूद नाग ने व्यक्ति को नहीं काटा। उन्होंने कहा कि जब तक सांप को खतरा महसूस नहीं होता, तो इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाता। उन्होंने कहा कि बाइक या स्कूटी को चलाने से पहले एक बार उसे अच्छी तरह से चेक कर लें।