मालगाड़ी हादसे का शिकार, जांच के निर्देश

बिलासपुर कटनी रेल मार्ग पर देर रात मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हादसे में एक मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया है. जिसके बाद रात में ही रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और सुधार कार्य शुरू किया. मंगलवार की रात कोयला लोड मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर जाने के लिए रवाना हुई थी. भनवारटंक पार कर खोडरी पहुंचने से पहले रेलवे फ ाटक के पास तेज आवाज के साथ मालगाड़ी खड़ी हो गई. गार्ड ने वहां जाकर देखा, तो गार्ड केबिन के 2 चक्के पटरी से उतरे हुए थे. गार्ड ने तत्काल इसकी जानकारी चालक और कंट्रोल को दी. कंट्रोल से संबंधित स्टेशनों को जानकारी भेजी गई. इस घटना के बाद बिलासपुर से रेलवे की टेक्नीकल टीम मौके पर पहुंची और सुधार कार्य शुरू किया गया. लगभग 3 से 4 घण्टे तक रेलवे की टीम सुधार कार्य में लगी रही, तब जाकर बोगी को वापस पटरी पर लाया गया. जिसके बाद रेल यातायात सामान्य हुआ और मालगाड़ी को रवाना किया गया. रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने की बात कही है.

रीसेंट पोस्ट्स