छत्तीसगढ़ में नकली शराब बनाने वाले कारखाने में पुलिस की छापेमारी, दो आरोपी गिरफ्तार

पलारी। बलौदाबाजार जिले के पुलिस नकली शराब बनाने वाले कारखाने के खिलाफ कार्रवाई कर रही है इस दौरान पुलिस ने पलारी के हिरमी इलाके में नकली शराब बनाने वाली अवैध शराब कारखाने में छापे मारी कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 400 पौआ 8 पेटी नकली शराब,खाली बॉटल और ढक्कन समेत दो स्कूटर, होलोग्राम जप्त की गई है। जिसकी कीमत 30 हजार रूपए बताई जा रही है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि,पलारी के हिरमी इलाके में बंद पड़े एक ढाबे में चोरी छिपे नकली शराब अवैध रूप से संचालित हो रही थी। इसकी जानकारीे होने पर पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं छापेमारी की खबर मिलते ही फैक्ट्री मालिक और मजदूर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, बिहार से कर्मचारी बुलाकर नकली शराब बनाई जा रही थी। फिलहाल पुलिस फैक्ट्री मालिक की तलाश कर रही है।

 

रीसेंट पोस्ट्स