करोडों की चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार: चोरी के रुपयों से खोला 60 लाख रुपये का मल्टी जिम और खरीदी बाइक

शेयर करें

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के साथ ही दिल्ली में करोड़ों की चोरी करने वाले मास्टर माइंड लोकेश श्रीवास ने पुलिस की पूछताछ में नया खुलासा किया है. आरोपी ने बताया कि चोरी के पैसों से कवर्धा में 60 लाख रुपये का मल्टी जिम खोला है. उसी चोरी के पैसों से एक नया पल्सर बाइक भी खरीदा है. सिविल लाइन पुलिस ने दोनों संपत्तियों को विधिवत जब्त कर लिया है और कार्रवाई में जुटी गई है.

दरअसल, बीते अगस्त महीने में शहर की 10 दुकानों में हुई चोरी के मामले में मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास और उसके साथी शिवा चन्द्रवंशी को गिरफ्तार कर पुलिस 12 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी. लोकेश दिल्ली के जंगपुरा में हुए 25 करोड़ के ज्वेलरी की भी चोरी की थी. मामले के मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास को न्यायालय से 3 दिनों का पुलिस रिमांड में रखकर पूछताछ कर पूरक मेमोरेंडम लिया गया, तो उसने बताया कि चोरी के रुपयों से कवर्धा में 60 लाख रुपये का मल्टी जिम बनवाया है. उस जिम में जितने भी सामान है वह सब चोरी के पैसों से खरीदा गया है. इसके साथ ही चोरी के रुपयों से 60 हजार रुपये का एक नया पल्सर बाइक भी खरीद रखा है. जिस पर पुलिस ने जिम का सामान और बाइक जब्त कर लिया है.

You cannot copy content of this page