भिलाई में मलेशियाई नोट का झांसा देकर व्यापारी से 3.50 लाख की ठगी, जानिए क्या है पूरा मामला…

भिलाई। मलेशियन करेंसी देने का झांसा देकर भिलाई तीन के व्यापारी से साढ़े तीन लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सुपेला थाने में गुरुवार को अपराध दर्ज हुआ और पुलिस ने गदा चौक सुपेला से घेराबंदी कर तीन आरोपियों अब्दुल रउफ खान, सांईफुल एवं आकाश मलिक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

बता दें भिलाई तीन निवासी राजू जैन ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। राजू जैन ने बताया कि भिलाई- 3 में उसकी कपड़े की दुकान है। अब्दुल रउफ खान, सांईफुल एवं आकाश मलिक तीनों उसकी दुकान में आये और एक अंडरवियर खरीदने के बाद 50 का मलेशियन नोट दिखाया। मलेशियन नोट की भारतीय मुद्रा के रूप 800 रुपए से ज्यादा कीमत है। उसने यह भी बताया कि उसके पास ऐसे 1660 नोट हैं जिसे वे बदलवाना चाहते हैं।

राजू जैन तीनों के झांसे में आ गया और अपने परिचित प्रदीप जैन के साथ मिलकर डील सेट की। इसके बाद बीते 27 सितंबर को गदा चौक सुपेला के पास तीनों से मुलाकात हुई। इस दौरान तीनों ने बैग में भरकर नोट लेकर पहुंचे। बैग से निकालकर तीन नोट भी दिखाए। तसल्ली होने के बाद राजू जैन ने अपने पास से 3 लाख 50 हजार रुपए तीनों को दिए और मलेशियन नोटों से भरा बैग लेकर चले गए। घर जाकर जब बैग देखा तो उसमें मलेशियन नोटों की जगह कागज की गडि्डयां भरी हुई थी। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

सुपेला थाने व एसीसीयू की संयुक्त टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थी। पीड़ित के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस गदा चौक सुपेला के पास से संदेहियों को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वे पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और सुपेला में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। तीनों आरोपियों पर विधिवत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार शर्मा, एसीसीयू प्रभारी नरेश पटेल, संतोष मिश्रा, एएसआई चन्द्रशेखर सोनी, प्रधान आरक्षक रूमन सोनवानी, सगीर खान व एसीसीयू की संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा।

रीसेंट पोस्ट्स