BIG BREAKING: छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, सहित इन 5 राज्यों में बजेगा चुनावी बिगुल, आज होगा तारीखों का ऐलान
नई दिल्ली। इस साल के अंत महीने में देश के पांच राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने की पूरी उम्मीद है। आज दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग इन राज्यों में चुनावी की तारीख की घोषणा करने वाला है। आयोग ने आज दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।
विधानसभा चुनाव 2023
राज्य विधानसभा सीट
- मध्यप्रदेश- 203
- छत्तीसगढ़- 90
- राजस्थान- 200
- तेलंगाना- 119
- मिजोरम- 40
चुनाव आयुक्त की हुई पर्यवेक्षकों के साथ बैठक
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा से पहले चुनाव आयोग ने शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ पर्यवेक्षकों की बैठक की। उन्होंने कहा कि यह तय करना है कि चुनावों में कोई भी मनी पावर और मसल्स पावर से वोटरों को प्रभावित न कर सके। मॉडल कोड प्रभावी ढंग से लागू हो। चुनाव पूरी तरह हिंसा मुक्त हों।
कब खत्म हो रहा इन राज्यों का कार्यकाल?
मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है। वहीं, तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में खत्म होगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने गुरुवार को कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। चुनाव में धनबल, मुफ्त की रेवड़ियों आयोग के रडार पर होंगी।