कोहली ने राहुल के साथ मिलकर बनाया ODI का सबसे बड़े कीर्तिमान: एशिया के नंबर-1 क्रिकेटर बने कोहली

न्यूज रूम: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के 5वें मैच में केएल राहुल और विराट कोहली के साथ वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा कीर्तिमान बना दिया। कोहली ने इस मैच में 85 रनों के साथ एशिया में नंबर-1 प्लेयर की पोजीशन को हासिल कर ली, और वे कई धांसू रिकॉर्ड्स को भी तोड़ दिए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिए|

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 गेंदों पर 85 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान, उन्होंने अपने बल्ले से 6 चौके भी मारे, और यह साबित किया कि वे दुनिया के प्रमुख बल्लेबाजों में क्यों माने जाते हैं। कोहली अब एशिया के सबसे तेज 15000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं|

कोहली ने एशिया में नंबर-1 बनने के साथ ही राहुल के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण कीर्तिमान स्थापित किया है। कोहली और राहुल की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आयोजित मैच में चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की है। इससे यह जोड़ी विश्व कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है।

165 रनों की साझेदारी के साथ कोहली और राहुल ने अजय जडेजा और रॉबिन सिंह के रिकॉर्ड को भी पार कर दिया है। जडेजा-रॉबिन की जोड़ी ने 1999 में 141 रन की साझेदारी की थी, जबकि 2019 में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 127 रन की साझेदारी की थी। चौथे विकेट के लिए राहुल-कोहली की यह साझेदारी विश्वकप की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है, पहले नंबर पर धोनी और रैना की जोड़ी है जिन्होंने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ऑकलैंड में नाबाद 196 रन की साझेदारी की थी।