9 साल की तनुश्री ने लगातार 5 घंटे तैराकी कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया
दुर्ग । जिले के खेल गांव पुरई की 9 साल की तनुश्री कोसरे ने लगातार 5 घंटे तैराकी कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। तनुश्री इतने घंटे तक तैरने वाली सबसे कम उम्र की स्विमर बन गई है। उसका सपना जल्द ही 12 घंटे तैराकी कर नया वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने का है।रविवार 8 अक्टूबर को पुरई गांव स्थित डोंगिया तालाब में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक तनुश्री तैरती रही। इस दौरान वल्र्ड रिकॉर्ड की टीम कैमरा लेकर नाव में घूमती रही। मेडिकल टीम भी लगातार मॉनिटरिंग कर रही थी। लेकिन बिना रुके और बिना थके तनुश्री ने यो उपलब्धि अपने नाम की।लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से आए आलोक कुमार का कहना है कि आज गूगल का जमाना है। आप सर्च करके देख लीजिये। अब तक किसी भी लड़की ने 9 साल की उम्र में लगातार 5 घंटे तक तैराकी नहीं की है। तनुश्री ने ये रिकॉर्ड बनाया है। इसके पीछे तनुश्री के माता-पिता का हाथ है।