बिलासपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जाएगा, मिलेंगी ये सुविधाएं

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी, बिलासपुर के रेलवे स्टेशन को एक एयरपोर्ट की तरह विकसित करने का प्लान बनाया गया है। नये डेवलपमेंट के तहत, स्टेशन के प्रवेश में एक शानदार एंट्रेंस बनाया जाएगा, और यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक वेटिंग हॉल का निर्माण किया जाएगा।

बता दें कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) जोन का मुख्यालय भी है, जिसके चलते यहां यात्रियों की काफी भीड़ रहती है| रेलवे आने वाले 30 सालों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर इसके डेवलपमेंट पर काम कर रहा है| जिसे पूरा होने में 32 महीने लगेंगे| रेल अफसरों के मुताबिक प्लेटफार्म में प्रवेश करते ही ऐसा महसूस होगा, जैसे किसी बड़े शॉपिंग मॉल या फिर भव्य एयरपोर्ट में प्रवेश कर रहे हैं| पूरे प्लेटफार्म का इंटीरियर देखने लायक होगा|

शेड की जगह पर बेहतरीन फाल्स सीलिंग से डिजाइन की हुई छत होगी| प्रथम तल पर एक फूड कोर्ट और एक शॉपिंग मॉल की भी योजना है। इस प्रोजेक्ट के लिए रेलवे ने डीपीआर  तैयार किया है और इसकी मंजूरी के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस पूरे डेवलपमेंट के लिए 465 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा। बिलासपुर रेलवे स्टेशन का मुख्य उद्देश्य यात्रीगण को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है, और इसमें एक व्यापक तरीके से सफलता प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

रीसेंट पोस्ट्स