बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से हुई मौत, खेत में मिला जंगली हाथी का शव

रायगढ़| आज धर्मजयगढ़ वन परिक्षेत्र के नरकालो गांव में एक हड़कंप हुआ, यहां करेंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। तुरंत जानकारी मिलने पर, वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और घटना की जांच में जुट गई।

वास्तव में, धर्मजयगढ़ वन परिक्षेत्र में, कुछ दिनों से तीन जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया था। इस दौरान, एक जंगली हाथी बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया| तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बुधवार की सुबह, हाथी का शव खेत में पाया गया।

स्थानीय लोगों ने इस मृत्यु की खबर को वन विभाग की टीम को दी। वन विभाग की टीम तुरंत मौके पहुंची और घटना स्थल की जांच की। वन विभाग के अनुसार, हाथी की मौत करेंट तार की चपेट में आने से हुई है।

धर्मजयगढ़ वन परिक्षेत्र में हाथियों के उत्पात की चर्चा बहुत दिनों से चल रही है, इस बीच हाथियों के हमले से कई लोग घायल हो गए हैं। करंट की चपेट में आने जंगली हाथी की मौत के संदर्भ में वर्तमान में जांच जारी है।