गाय की हत्या कर उसके मांस खाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, चमड़ा व अन्य चीजें बरामद

बलरामपुर। जिले के शंकरगढ़ पुलिस की टीम ने ग्राम पंचायत बरपानी में एक गाय की हत्या कर उसके मांस का बंटवारा कर मांस खाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपियों ने 1500 में इस गाय की खरीदी की थी उसके बाद गांव में ही एक जगह पर उसकी हत्या कर आपस में मांस का बंटवारा कर लिया था। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने गाय का चमड़ा वह अन्य चीजों को बरामद करते हुए इस मामले में शामिल चार आरोपियों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस की टीम ने सभी आरोपियों के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की है।