डोंगरगढ़ से 10 किमी की दूरी में स्थित ग्राम पंचायत रामाटोला के आश्रित ग्राम मानिकपुरी पहाड़ी पर मिला मानव कंकाल
डोंगरगढ़। ग्राम पंचायत रामाटोला के आश्रित ग्राम मानिकपुरी में पहाड़ी पर नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। नरकंकाल लगभग 20 दिन पुराना बताया जाता है। शव के पास से कीटनाशक दवाई की खाली बोतल भी मिली है। फिलहाल यह हत्या है या आत्महत्या रहस्य बना हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मानिकपुरी के पहाड़ी पर नरकंकाल पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर कार्यवाही की पुलिस के अनुसार नरकंकाल की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह लगभग 20 दिन पुराना हो सकता है सड़ांध आने पर ग्रामीणों ने जब जाकर देखा तो पहाड़ी पर नरकंकाल मिलने से उनके होश उड़ गए पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। घटनास्थल के पास कीटनाषक की खाली बोतल मिली है जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी व्यक्ति ने कीटनाशक सेवन कर आत्महत्या कर ली।
मानव कंकाल के संबंध में थाना प्रभारी एलेक्जेन्ड्रा किरो ने बताया की ग्राम पंचायत मानिकपुर सरपंच दूरभाश के माध्यम से पहाड़ी में मानव कंकाल होने के बात बताये जाने के पष्चात तत्काल पुलिस टीम घटना स्थल पर भेजा गया जहां पर मानव कंकाल को सुरक्षित ढंग से सिल पैक कर मेडिक कॉलेज रायपुर जांच हेतु भेजा गया। ये हत्या है या आत्महत्या ये जांच के बाद ही पता चल पायेगा।