पेयजल संबंधी समस्या का करें त्वरित निराकरण-मंत्री गुरु रूद्रकुमार

0

रायपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने विभाग के कार्यपालन अभियंताओं को पेयजल संबंधी समस्या के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण के लिए सभी जिला कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए तथा कंट्रोल रूम में नामजद अधिकारियों-कर्मचारियों और कंट्रोल रूम का दूरभाष तथा कर्मचारियों के मोबाइल नंबर जारी कर ड्यूटी लगायी जाए। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों में मैदानी स्तर पर होने वाले कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने विगत दिनों ग्रीष्मकाल के दौरान सुचारू पेयजल व्यवस्था के लिए जिलेवार समीक्षा की थी। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य स्तर पर कार्यालय प्रमुख अभियंता इंद्रावती भवन नया रायपुर में टोल फ्री नंबर – 1800 230 008 स्थापित किया गया है जिस पर राज्य के किसी भी क्षेत्र से पेयजल एवं जल गुणवत्ता समस्या संबंधी शिकायत की जा सकेगी। अधिकारियों ने बताया कि प्राप्त निर्देश के परिपालन में सभी जिलों में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसके तहत रायपुर जिला 0771-2588223 मो.नं. 98264-71043, बलौदाबाजार मो.नं. 98934-47642, महासमुंद 0772-2323731 मो.नं. 94255-02313, धमतरी मो.नं. 94255-98152, गरियाबंद 87702-44955, दुर्ग मो.नं. 99811-94230 91022-43784, राजनांदगांव 07744-224035, बेमेतरा मो.नं. 94790-64260 87707-55160, कबीरधाम 07741-233131 मो.नं. 94060-33999, बालोद 07749-223944 मो.नं. 94062-07430, बिलासपुर मो.नं. 91318-48310, कोरबा 07759-223844, जांजगीर-चांपा मो.नं. 95755-97111, मुंगेली मो.नं. 98938-25997, रायगढ़ मो.नं. 88393-90621, अम्बिकापुर 07774-240338 मो.नं. 62659-64123, कोरिया 07536-232272 मो.नं. 97183-31024, सूरजपुर मो.नं. 76977-47447, बलरामपुर मो.नं. 87178-03884, जशपुर मो.नं. 76106-52310, कांकेर मो.नं. 62651-67584, 94242-75163, कोण्डागांव मो.नं. 94255-75945, 96656-85088, नारायणपुर 07781-252923 मो.नं. 94255-9392, सुकमा मो.नं. 94062-32519, 99772-09383, दंतेवाड़ा मो.नं. 94791-73404, जगदलपुर मो.नं. 94060-06634 तथा बीजापुर जिले में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु कंट्रोल रूम का दूरभाष 07853-220082 और मोबाइल नंबर 94079-92472 पर स्थापित कंट्रोल रूम में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिससे पेयजल एवं जल गुणवत्ता संबंधी शिकायत का त्वरित निराकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स