मध्यान्ह भोजन खाकर 15 बच्चे हुए बीमार,लेवई मिडिल स्कूल में मचा हडकंप
भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा के लेवई मिडिल स्कूल में उस वक्त हडकंप मच गया जब अचानक एक के बाद एक 15 बच्चे बीमार पडऩे लगे। बच्चों की बिगड़ती हालत को देखते हुए सभी को भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मध्याह्न भोजन खाकर 15 बच्चे बीमार हुए हैं। सभी का इलाज भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में जारी है। वहीं, डॉक्टर ने बताया कि फ़ूड पॉइजनिग के कारण बीमार हुए है। मध्याह्न भोजन में बनाए गए दाल-चावल, सब्जी का सेम्पल जांच के लिए भेजा गया है। अब देखना ये होगा कि इसके पीछे किसकी लापरवाही थी, जो बच्चों की सेहत पर बन आई।