बैंकों की चेतावनी-ओटीपी से सावधान रहें ग्राहक

0

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच बैंकों ने कर्जदारों को उनके ईएमआई के भुगतान के लिए तीन महीने की मोहलत दी है, जिसका फायदा अब साइबर ठग उठा रहे हैं। बैंक द्वारा दी गई इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको अपने बैंक के ब्रांच में संपर्क करना होता है और इसके लिए रिक्वेस्ट डालनी होती है। ऐसे में ठग खुद बैंकों के कर्जदारों को यह सुविधा देने के लिए कॉल करते हैं और उनकी बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी लेकर उनका अकाउंट खाली कर देते हैं। इस बारे में अपने ग्राहकों को सावधान करते हुए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने ट्वीट किया, साइबर ठगों ने लोगों से ठगी करने का नया तरीका ढूंढ लिया है। इन साइबर ठगों से बचने का एकमात्र तरीका सावधान और जागरूक रहना है। कृपया इस बात को समझ लें कि ईएमआई को टालने के लिए ओटीपी नंबर की जरूरत नहीं पड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स