रायपुर में त्योहारों के सीजन के दौरान, नया पार्किंग सिस्टम, जानें कहाँ कर सकते हैं वाहन पार्क
रायपुर| त्योहार सीजन ने पूरे देश में उत्साह बढ़ा दिया है, और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाजारों में भी भीड़ बढ़ रही है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के बढ़ते आवागमन और यातायात को सुविधाजनक बनाने के लिए रायपुर के बाजारों को चार सेक्टरों में विभाजित किया है|
इसके साथ ही, बाजार में नॉ-पार्किंग क्षेत्र भी अब उपलब्ध है, जहां वाहनों को क्रेन के साथ उठाकर पुलिस थाने ले जाया जाएगा, चाहे वो दो पहिया वाहन हो या चार पहिया। जुर्माना वसूलने के साथ ही, भविष्य में इसे रोकने के लिए एक चेतावनी भी दी जाएगी। इस सिस्टम को सुचारू रूप से प्रबंधित करने के लिए मार्केट क्षेत्र में 16 पैट्रोलिंग गाड़ियों और हर 500 मीटर पर दो-दो जवानों को तैनात किया जाएगा। जाम की स्थिति बनते ही, मालवीय रोड और सदर बाजार में ऑटो, ई-रिक्शा और कारों के लिए प्रवेश पर प्रतिबंध लागू किया जाएगा। इसके साथ ही, ट्रैफिकबाजारों में अतिक्रमण को रोकने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोगों को वाहन चलाने की समस्या न हो|
ये है चार सेक्टर
राजधानी के एमजी रोड से स्टेशन रोड तक का बाजार सेक्टर-1
– मालवीय रोड से सदरबाजार व गोलबाजार को सेक्टर-2
– पंडरी कपड़ा मार्केट का इलाका सेक्टर-3
– तेलीबांधा बाजार से लेकर मॉल तक सेक्टर-4
यह बताया जा रहा है कि इन चार सेक्टरों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जो ट्रैफिक व्यवस्था का पर्यावरण निगरानी करेंगे। साथ ही, हर सेक्टर में ड्यूटी पर तैनात जवानों की उपस्थिति होगी, और हर सेक्टर में टीआई और डीएसपी रैंक के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। हर सेक्टर में दो पेट्रोलिंग गाड़ियाँ नियमित रूप से लगातार चलती रहेंगी और क्रेन का उपयोग गाड़ियों को हटाने के लिए किया जाएगा। निगम द्वारा अतिक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सड़क पर स्थित दुकानों पर कार्रवाई भी की जाएगी|
इस नई व्यवस्था के अनुसार दुकानों के सामने सफेद पट्टी बनी हुई है, अगर किसी गाड़ी को बाहर खड़ा किया जाता है, तो उसे क्रेन के साथ उठा लिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने व्यापारीगण से यह अपील की है कि वे अपने ग्राहकों को गाड़ियों को सड़क पर खड़ा नहीं करने दें। इसके अलावा, मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था मालवीय रोड, जवाहर बाजार, गांधी मैदान, और सदर बाजार में की गई है। केवल एमजी रोड पर पार्किंग की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, जयस्तंभ चौक, कोतवाली, सत्ती बाजार जैसे चौराहों के पास ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेड लगा दिए जाएंगे। बाजार में भीड़ बढ़ते ही, दोनों ओर से कारों की प्रवेश पर प्रतिबंध लागू किया जाएगा।