बेटे ने की अपनी मां की हत्या, नशा करके बहू को करती थी परेशान, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर के तिल्दा नेवरा थाना में एक बेटे ने लाठी से पीटकर अपनी मां की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मां नशा करके अपनी बहू को परेशान करती थी। ये बात बेटे को पसंद नहीं थी। इस वजह से उसने वारदात को अंजाम दे दिया। ये पूरा मामला गांव बिलाडी का है। जानकारी के मुताबिक 17 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे अमित यादव नशे की हालत में घर पहुंचा था। खाना खाते वक्त मां के साथ फिर उसका विवाद हो गया। जिसके बाद उसने मां के ऊपर लाठी से हमला कर दिया। सिर में हुए इस हमले से दशरीथ यादव बुरी तरह लहूलुहान हो गई।
घर पर हुए हंगामे के बाद आसपास लोग मौके पर एकत्र हो गए। फिर आनन-फानन में घायल महिला को सरकारी अस्पताल तिल्दा लाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर आगे की जांच कर रही है।

 

रीसेंट पोस्ट्स