SST दल ने चेकपोस्ट पर किया बैग से 7 लाख कैश बरामद

233335888

कलेक्टर व एसपी ने माटरी में बनाए गए मतदान केंद्र लिया जायजा
बालोद। बालोद जिले में विधानसभा के लिए गठित एसएसटी दल ने गुण्डरदेही विकासखंड के चीरचार पोस्ट पर दुर्ग जिले के पाटन तहसील के रहने वाले सागर केला के बैग की जांच की गई, जिसमें 7 लाख कैश बरामद किया। व्यक्ति द्वारा पक्का बिल पेश नहीं करने पर रुपयों को जब्त कर अर्जुंदा थाने में सौंप दिया गया है।
दरअसल, विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी चेक पोस्ट में कड़ाई से जांच-पड़ताल की जा रही है। बता दें कि कलेक्टर कुलदीप शर्मा और एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव जिले के संवेदनशील चेक पोस्ट का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पंजी का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा का जायजा लिया गया। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि 27 एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉड) की टीम पूरे जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात हैं। एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) की टीम भी तैनात है। चुनाव में किसी तरह की बाधा ना हो, कोई ऐसी चीज जिले में न पहुंचे जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हो। अवैध रुपए-पैसों का कोई हेर-फेर ना हो, इसलिए गंभीरता से निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरी पुलिस और प्रशासन की टीम काम कर रही है। कलेक्टर कुलदीप शर्मा और एसपी जितेंद्र यादव ने आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के माटरी स्कूल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने प्राथमिक शाला माटरी में बनाए गए मतदान केंद्र के अलावा विद्यालय के अध्ययन-अध्यापन व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर शर्मा ने मतदान केंद्र के व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।

 

रीसेंट पोस्ट्स