छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ने ली विधायक आशीष छाबड़ा से क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण की जानकारी
बेमेतरा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया ने कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षो सासंदो तथा विधायको से कोरोना वायरस की उनके क्षेत्र में स्तिथि की जानकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली। जिसमे बेमेतरा क्षेत्र की जानकारी विधायक आशीष छाबड़ा ने प्रदेश प्रभारी को दी।
विधायक ने बताया कि बेमेतरा विधानसभा में कुल 2325 लोगो को होंमक्वारटाईन किया गया है, तथा अभी तक किसी के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि नही हुई है, विधायक ने प्रदेश प्रभारी को क्षेत्र की जनता द्वारा इस विपदा में किये जा रहे आर्थिक सहयोग की जानकारी दी।
साथ ही विधायक ने प्रदेश प्रभारी से मांग की है कि पालिका के अध्यकक्ष, पार्षदो की निधि से खादय सामग्री क्रय किये जाने की अनुमति दी जावे, साथ ही ऐसे व्यक्तियों को खादयान योजना का लाभ दिया जावे जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नही है, साथ ही विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जिला चिकित्सालय में मास्क तथा अन्य आवश्यक सामाग्री प्रदाय किये जाने की निवेदन प्रदेश प्रभारी से किया।