न्यू तरुण खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा विजया दशमी पर मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर में होगा रावण दहन

रामलीला आयोजन के साथ प्रभंजय चतुर्वेदी व्दारा भजन संध्या का भी होगा आयोजन

दुर्ग। न्यू तरुण खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर दुर्ग में रावण दहन का कार्यक्रम 22 वर्षों से लगातार किया जा रहा है इस वर्ष भी समिति के सदस्यों के द्वारा क्षेत्र के लोगों से ज्यादा से ज्यादा लोगों की उपस्थिति का आग्रह किया है। साथ ही भजन सम्राट प्रभंजय चतुर्वेदी का भजन संध्या भी रखी गई है शाम 7:00 बजे से भजन संध्या चालू होगी ।साथ ही साथ नकुल महलवार की रामलीला मंडली के द्वारा रामलीला का आयोजन भी रखा गया है उसके बाद रावण दहन के साथ ही शानदार आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया है मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के

महासचिव दीपक दुबे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी रत्नाकर राव करेंगे। इस अवसर परविशेष अतिथि के रूप में पार्षद  हेमा शर्मा और पार्षद दीपक साहू उपस्थित रहेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्य अनिल वर्मा, अश्वत सिंग, लीलाधर पाल, सतीष पांडे, तुषार वसंत नीले, संजय नामदेव, रवि मांडले एवं अनुज दुबे के व्दारा तैयारी की जा रही है।