ट्रेन में पकड़ाया 1.5 लाख का 7 किलो गांजा, अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

राजनांदगांव । रेल सुरक्षा बल ने गाड़ी संख्या 12807 समता एक्सप्रेस के जनरल कोच में करीब 7.256 किलो गांजा पकड़ा है। अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के एक सदस्य को गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। एनडीपीसी एक्ट के तहत कारर्वाई कर आरोपी को जीआरपी डोंगरगढ़ को सुपुर्द किया गया है। पकड़े गए गांजे की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है।

आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रख दीपचंन्द्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के मार्गदर्शन में जांच अभियान चलाया जा रहा है। निरीक्षक प्रशांत अल्डक पोस्ट प्रभारी रेल सुरक्षा बल के नेतृत्व में उप निरीक्षक तरूणा साहू, चौकी प्रभारी चौकी मंदिर हसौद एवं राजनांदगांव स्टाफ के साथ ट्रेनों में मादक पर्दाथों की तस्करी रोकने अभियान जारी है।

समता एक्सप्रेस में ईंजन से सटे जनरल कोच में आरोपी से 4 काले पिट्ठू बैग में गांजे के साथ पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम रविन्द्र मीना पिता सामनिया राम मीना उम्र 32 वर्ष निवासी-सूरजमल नगर, थाना-मथुरा गेट, जिला-भरतपुर, राजस्थान बताया। गाड़ी से जनरल टिकट पर हरिशंकर रोड से इटारसी तक यात्रा कर रहा था।