चुनावी सभा में CM भूपेश बघेल रमन पर जम कर बरसे, कहा15 साल के राज में खदान, धान और चावल तक को लुटाने और कमीशन खाने का काम हुआ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तरीख का ऐलान होते ही, प्रदेश में सियासी पारा चरम पर है. कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टाीयां चुनाव जीतने के लिए पूरा दम लगा रहीं है. बड़े नेता लगातार जनसभा कर रहे हैं. इसी कड़ी में साीएम भूपेश बघेल ने रायपुर के गांधी मैेदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने भाजपा पर जम कर हमला बोला. सीएम ने कहा कि इनके १५ साल के राज में खदान, धान और चावल तक को लुटाने और कमीशन खाने का काम हुआ.सीएम ने कहा कि धोखे से अगर भाजपा सरकार आ गई तो सरकारी कर्मचारियों का ओपीएस बंद हो जाएगा और इसके लिए आप तैयार रहिए. इस कारण से आप को १७ तारीख को पंजा में बटन दबाना है. कांग्रेस वो पार्टी है, जिसने आजादी की लड़ाई हिंदुस्तान के लुटेरों से लड़ी थी.
चुनावी सभा में सीएम बघेल पूर्व सीएम रमन पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि रमन सिंह से बड़ा भ्रष्टाचारी छत्तीसगढ़ में कोई नहीं है. उनके शासन में लोग परेशान थे. हमारी सरकार ने हर वादा पूरा किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशियों को जीताने की अपील की. भाजपा के लोगों द्वारा कांग्रेस को वोट करने के ट्वीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, जो कांग्रेस के सरकार में मिला है और आगे मिलने वाला है वह गारंटी की बात है. संकल्प की बात है बात है. भरोसे की और भरोसा कांग्रेस की सरकार पर है. भूपेश बघेल पर है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, हमारी नीतियों की वजह से ३० और राइस मिल खुल गए. उनके शासनकाल में ५६ लाख मीट्रिक टन का निपटान नहीं हो सकता था. धान सड़ते रहते थे. हमारे शासनकाल में १०७ लाख मीट्रिक टन धान का मार्च माह में उठाव हो गया. ना सुखत ना पानी में सड़ा और ब्याज अलग बचा लिए. करीब २००० करोड़ रुपए हमने बचाए हैं. कांग्रेस द्वारा निर्वाचन आयोग में शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, हिमंता बिस्व सरमा ने कवर्धा में क्या बोले हैं, इस बात की शिकायत हुई है. हिमंता बिस्व सरमा अपने पत्नी के नाम पर ५० एकड़ जमीन नवगांव में खरीदा. उसमें किसान संपदा योजना के तहत १० करोड़ रुपए मिला. पिछले दिनों मैं आरोप लगाया था, उन्होंने आवेदन किया भारत सरकार ने अपने आप दे दिया.