आईपीएल का आयोजन होना चाहिये : बटलर

0

लंदन। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आईपीएल का आयोजन नहीं होना एक प्रकार की असफलता ही रहेगा। इसलिए इसका आयोजन जरुर होना चाहिये। बटलर को उम्मीद है कि ग्लैमर से भरा यह टूर्नामेंट इस साल बाद में समय मिलने पर आयोजित किया जाएगा। राजस्थान रायल्स के लिए खेलने वाले बटलर ने कहा, ‘‘ मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि आईपीएल कब खेला जाएगा या स्थगित होगा। अभी कुछ भी तय नहीं है क्योंकि कोई नहीं जानता कि यह (कोविड-19 का प्रकोप) कब तक चलेगा। इसलिए अभी यह तय नहीं किया जा सकता कि टूर्नामेंट का आयोजन होगा या नहीं।’’ बटलर सीमित ओवरों के क्रिकेट में बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल नहीं होने पर खिलाड़ियों के साथ ही इससे जुड़े सभी लोगों को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ टूर्नामेंट को देखें तो यह काफी बड़ा आयोजन है। इसके अलावा आईपीएल में बहुत अधिक धनराशि लगी होती है। यह क्रिकेट की एक अहम प्रतियोगिता है और अगर टूर्नामेंट को आगे नहीं बढ़ाया गया तो यह बड़ी नाकामी होगी। इसे स्थगित कर बाद में आयोजित करने पर विचार किया जाना चाहिए।’’आईपीएल को हालांकि अगर बाद में आयोजित किया जाता है तो द्विपक्षीय प्रतिबद्धताओं के कारण कुछ शीर्ष खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *